Giridih News :जी राम जी योजना पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा विपक्ष : अन्नपूर्णा
Giridih News :केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में लगी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच 2047 तक विकसित भारत का संकल्प को पूरा करना है. इसी उद्देश्य को लेकर लोकसभा में कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किये गये हैं.
उक्त बातें उन्होंने बुधवार को परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है. इस योजना में 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी गयी है. योजना में ग्रामीण विकास और किसानों के लिए प्रावधान है.
ग्रामीण सामूहिक रूप से योजना तय
करेंगे
पंचायत में ग्रामीण सामूहिक रूप से योजना तय कर पायेंगे. कहा कि आधार लिंक बैंक खाता में पैसा जायेगा. इससे गड़बड़ी की कोई आशंका नहीं रहेगी. योजना को कानूनी रूप से भी सशक्त किया गया है. विकसित भारत जी राम जी योजना से गांव का विकास होगा और सामूहिक रोजगार लोगों को मिलेगा. कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में मजबूती आयेगी. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने सांसद खेल महोत्सव की जानकारी दी. कहा कि युवा अब फिटनेश पर ध्यान दे रहे हैं. एथलेटिक्स में खिलाड़ी अपना जोहर दिखा रहे हैं. कई मेडल भी जीत रहे हैं. सांसद खेल महोत्सव से कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करने का मौका मिल रहा है.
राज्य सरकार की लापरवाही से केंद्र की कई योजना ठेकेदारी की भेंट चढ़ी :
मंत्री ने कहा किराज्य सरकार की लापरवाही से केंद्र सरकार की जन उपयोगी योजनाएं ठेकेदारी की भेंट चढ़ रही हैं. पूरे
राज्य में नल जल योजना की स्थिति से इसका पता चल रहा है. कहा कि नल जल योजना में केंद्र सरकार के करोड़ों खर्च होने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. कई बार दिशा की बैठक में मुद्दों को उठाया गया. लिखकर भी दिया गया, पर इसका कोई फायदा नहीं मिला. गरीब की योजनाओं में घोटाला और कालाबाजारी हो रही है. वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, संदीप डंगाइच, मुकेश जालान, कामेश्वर पासवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
