Giridih News :बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिला प्रमाणपत्र

Giridih News :गिरिडीह जिला बार एसोसिएशन में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विजयी पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र दिया गया.

By PRADEEP KUMAR | December 8, 2025 10:56 PM

इसमें बीते छह दिसंबर को हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में विजय घोषित अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, सहायक कोषाध्यक्ष समेत एग्जीक्यूटिव मेंबर के प्रमाणपत्र देकर शपथ दिलायी गयी और उनका अभिनंदन किया गया.

अधिवक्ताओं को हित में काम करने का लिया

संकल्प

इस दौरान बार के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नूकांत समेत अन्य पदाधिकारियों ने बार के विकास और अधिवक्ताओं के हित में काम करने का संकल्प लेते हुए कहा कि बार और बेंच दोनों एक सूत्र में बंधकर बार व अधिवक्ताओं के उत्थान के लिए कार्य करेगी. मौके पर अध्यक्ष व महासचिव के अलावा उपाध्यक्ष विशाल आनंद (विक्की), कोषाध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव प्रशासन शिवेंद्र सिन्हा (गब्बू ), संयुक्त सचिव लाइब्रेरी शुभोनिल सामंता, सहायक कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार राणा समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है