Giridih News :धूम-धड़ाके के साथ किया नववर्ष का स्वागत

Giridih News :नववर्ष 2026 के पहले दिन जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों उसरी फॉल, खंडोली डैम, क्रिश्चियन हिल सहित अन्य पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की भीड़ उमड़ी. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इन स्थलों पर लोगों ने परिवार और मित्रों के साथ नये साल का स्वागत उल्लास के साथ किया.

By PRADEEP KUMAR | January 1, 2026 10:42 PM

सुबह से ही उसरी फॉल में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. गिरिडीह जिले के अलावा ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे. हर तरफ उत्साह का माहौल नजर आया. कहीं परिवार पिकनिक का आनंद लेते दिखा, तो कहीं दोस्तों का समूह गीत-संगीत की धुन पर थिरकता नजर आया. पिकनिक के दौरान कुछ लोगों ने झरने के किनारे तो कुछ ने जंगल की छांव में चूल्हा सुलगाकर तरह-तरह के व्यंजन बनाये. चारों ओर संगीत, हंसी और बातचीत से वातावरण जीवंत हो उठा. झरना और हरियाली से घिरे प्राकृतिक दृश्य सैलानियों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करता रहा. इन स्थलों पर दिसंबर माह की शुरुआत से ही यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगती है. लेकिन, क्रिसमस के बाद संख्या में पर्यटकों की संख्या बढ़ गयी. एक जनवरी को नये साल का जश्न मनाने के लिए रिकॉर्ड संख्या में सैलानी उसरी फॉल और खंडोली पहुंचे. बच्चों ने झूला और घुड़सवारी का जमकर आनंद उठाया. वहीं युवा वर्ग ने मोबाइल कैमरों में यादगार पल कैद किये. समय निर्धारण के कारण शाम होने ढलते ही सैलानियों को अपने-अपने गंतव्य की ओर लौटना पड़ा.

चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

इधर, नववर्ष के जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही. जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारी लगातार गश्त करते रहे, की जा रही थी. एसपी डॉ विमल कुमार स्वयं पूरे हालात पर नजर बनाए हुये थे और पल-पल रिपोर्ट ले रहे थे. उसरी फॉल, खंडोली डैम सहित अन्य पिकनिक स्पॉट पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. यहां महिला जवानों को भी तैनात किया गया था. सिविल ड्रेस में पुलिस जवानों तैनात थे और सभी गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए थे, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके. पुलिस ने मुख्य मार्गों पर जगह-जगह नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. अक्सर नववर्ष के दौरान कुछ लोग शराब का सेवन कर वाहन चलाते हैं, जिससे न केवल वे स्वयं दुर्घटना का शिकार होते हैं, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल देते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती. पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की गई. चूंकि पर्यटन स्थलों पर शराब सेवन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, इसलिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे.

बैरियर लगाने से दुर्घटनाओं में आयी कमी

नये वर्ष के मौके पर जब गिरिडीह शहर से लोग पिकनिक मनाने या घूमने के लिए खंडोली, वाटर फॉल, बराकर, क्रिश्चन हिल या पूजा करने के लिए देवघर, झारखंडीधाम समेत अन्य स्थलों पर जाते थे, तो कई बार सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते थे. इस बारपुलिस प्रशासन ने दूरदर्शी सोच के तहत चिह्नित मोड़ और चौक-चौराहों से पहले बैरियर लगा दिया था. ऐसे में किसी भी तीखे मोड़ या चौक-चौराहे पर वाहनों की स्पीड घटाकर लोग गुजरते देखे गये. यही कारण है कि इस बार गिरिडीह शहर और मुफस्सिल क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी देखी गयी. इक्का-दुक्का छोटी घटनाओं को छोड़कर इस इलाके से बड़ी सड़क दुर्घटना की सूचना नहीं है. पिछले वर्षों में बंदरकुप्पी, बदडीहा, गिरिडीह कॉलेज मोड़, बनहत्ती, सोनबाद, चतरो, दुखहरण मोड़ पर प्राय: दुर्घटनाएं होतीं थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है