Giridih News :ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मना नया नववर्ष
Giridih News ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ गुरुवार को नये वर्ष का स्वागत किया गया. सुबह से मंदिरों व पिकनिक स्पॉट पर लोग पहुंचने लगे. इस दौरान लोगों ने खूब मस्ती भी की. उत्तरवाहिनी बराकर तट स्थित राजदहधाम, चौधरीडीह जंगल, अंबादह, चंद्रमारणी, पावापुर डैम, बागोडीह बराकर पुल, खेड़ुवा नदी, खबारो जंगल, खैराघाट, पुरनीडीह बराकर नदी तट समेत अन्य स्थानों पर लोगों ने पिकनिक का लुत्फ उठाया.
लोग अपने परिवार के साथ मिलकर पिकनिक मनाया. वहीं, नौजवानों की टोलियां मस्ती करते दिखीं. डीजे की धुन पर भी लोग खूब थिरके. गुरुवार को नववर्ष की सुबह जहां मांस, मछली, मुर्गे की दुकानों व सब्जी दुकानों में भीड़ देखी गयी. सुबह में ठंड के कारण पिकनिक स्पॉट पर काफी कम लोग पहुंचे, लेकिन दिन चढ़ते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सबसे अधिक भीड़ राजदहधाम में दिखी. शाम पांच बजे के बाद डीजे की धुन पर नाचते झूमते नौजवानों की टीम वापस होने लगी. एक-दो जगह आपस में तू-तू,मैं-मैं के अलावा कोई बड़ी घटना नहीं घटी.
अधिकारी लगाते रहे गश्त
विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सरिया एसडीओ संतोष गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय राम, सीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह समेत पुलिस बल राजदाहधाम समेत अन्य पिकनिक स्थलों पर लगातार गश्त करते नजर आये. तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति के अध्यक्ष सुरेश भारती व सचिव राजकुमार वर्मा ने बताया कि इस बार राजदहधाम किनारे में बराकर नदी के तट पर सरिया, बगोदर, बिरनी, राजधनवार, विष्णुगढ़ समेत अन्य स्थानों से हजारों लोग पहुंचे. काफी संख्या में लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की. लोगों ने शांतिपूर्वक पिकनिक मनाया. इसमें सरिया प्रशासन व समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही. इसके पूर्व बुधवार की शाम को सरिया स्थित झंडा चौक, स्टेशन रोड तथा विवेकानंद मार्ग को स्थानीय लोगों ने आकर्षक ढंग से सजाया था. यहां वर्ष 2025 की विदाई तथा अंग्रेजी कैलेंडर 2026 के स्वागत पर लोग डीजे पर थिरके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
