Giridih News :मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ हुई नये साल की शुरूआत

Giridih News :नववर्ष को लेकर बगोदर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर लोगों ने अपनी दिन की शुरुआत की. बगोदर की प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहर धाम मंदिर में इतनी ठंड के मौसम में भी सुबह मंदिर का पट खुलते ही पूजा अर्चना को लेकर लोगों की भीड़ जुट गयी थी.

By PRADEEP KUMAR | January 1, 2026 10:27 PM

इस दौरान लोगों ने पूजा-पाठ कर इस नये साल में मंगल की कामना की. इधर बगोदर के हरिहरधाम मंदिर में भगवान शंकर पर जलाभिषेक के लिए भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटे थे. इस दौरान बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव अपने पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना की. थाना प्रभारी ने इस दौरान मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. वहीं मुंडरो के पहाड़ी मंदिर में भी पूजा अर्चना व हवन कर लोगों ने नववर्ष में प्रवेश किया. बगोदर के अलावे बरकट्ठा, सरिया व विभिन्न पंचायतों के लोग जुटे थे. साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मौके पर त्यागी बाबा, शंकर मोदी, गोपेश्वर प्रसाद, पूर्व पंचायत समिति जगदीश प्रसाद महतो आदि मौजूद थे.

बगोदर के पिकनिक स्थलों पर जुटी सैलानियों की भीड़

बगोदर के विभिन्न पिकनिक स्थलों में लोगों की भीड़ रही. खंभरा इको पार्क, खेड़ो नदी, मुखर्जी पुल, बारमसिया झरना, हरिहरधाम मंदिर के जमुनिया नदी, खेतको का कौआघाट, लापसियाटांड़, हथियापत्थर, प्राकृतिक धाम हनुमान गढ़ी खटैया समेत अन्य कई पिकनिक स्थलों पर सैलानियों ने वनभोज का आनंद उठाया. इधर विभिन्न पिकनिक स्थलों पर बगोदर पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से तैनात रही. बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में बगोदर के खंभरा इको पार्क समेत कई पिकनिक स्थलों पर पुलिस पूरी तरह से तैनात दिखे और किसी भी तरह से हुडदंग न हो, इसपर प्रशासन जगह- जगह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है