Giridih News :रायशुमारी के सात माह बाद भी नहीं हुई भाजपा मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा

Giridih News :जिला भाजपा में सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के तहत नये मंडल अध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया के लगभग सात माह बाद भी मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा नहीं हो पायी है. भाजपा मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा नहीं होने के कारण कई मंडलों में सांगठनिक गतिविधियां सुस्त पड़ गयी हैं.

By PRADEEP KUMAR | December 1, 2025 10:48 PM

इतना ही नहीं पद की लालसा में गिरिडीह से रांची तक की भागदौड़ लगाने वाले कई दावेदार सुस्त पड़ गये हैं. अब मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों को बेसब्री से नामों की घोषणा का इंतजार है. सभी की नजर प्रदेश नेतृत्व की ओर टिकी हुई है. हालांकि संभावना व्यक्त की जा रही है कि एक सप्ताह में प्रदेश भाजपा नामों की घोषणा कर देगी. मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष पद को लेकर चुनावी प्रक्रिया के तहत रायशुमारी की जायेगी.

जिले में पार्टी के 34 मंडल

बता दें कि गिरिडीह जिले में भाजपा के सांगठनिक दृष्टिकोण से 34 मंडल हैं. इन मंडलों में रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. रायशुमारी होने के बाद प्रत्येक मंडल से तीन-तीन दावेदारों के नामों की सूची तैयार कर प्रदेश भाजपा को भेज दिया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अब इन्हीं तीन नामों का आकलन करते हुए एक नाम पर मुहर लगाना है. यूं तो रायशुमारी की प्रक्रिया के उपरांत ही मंडल अध्यक्ष बनने की चाहत में कई दावेदार गिरिडीह से लेकर रांची तक दौड़ लगाना शुरू कर दिया था. जिला स्तर पर अपने राजनीतिक गुरुओं से मुलाकात करने के साथ-साथ प्रदेश स्तर के नेताओं से भी भेंट-मुलाकात करने का सिलसिला जारी रहा. करीब दो माह तक भाग-दौड़ का यह क्रम जारी रहा. लेकिन, इस बीच मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा नहीं होने के बाद कई दावेदार सुस्त पड़ गये. हालांकि, पार्टी कार्यक्रमों में कभी-कभी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे.

कई मंडल अध्यक्षों का कट सकता है पत्ता

सूत्रों की मानें तो मंडलों में रायशुमारी के दौरान नये चेहरे को पसंद किया गया है. ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि 34 मंडल अध्यक्षों में से कई का पत्ता कट सकता है. उनके स्थान पर नये चेहरे मंडल पद ग्रहण कर सकते हैं. कुछेक दावेदारों का कहना है कि रायशुमारी के दौरान जिनके पक्ष में अधिकाधिक पार्टी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपना मंतव्य दिया है, अगर उस नाम की घोषणा करने के बजाय पिक एंड चूज किया गया तो गुटबाजी पनप सकती है. इधर, मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा होने के बाद जिलाध्यक्ष पद के लिए सुगबुगाहट शुरू होगी. बताया जाता है कि जिलाध्यक्ष पद के कई दावेदार भी मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, ताकि रायशुमारी के क्रम में उन्हें गोलबंद किया जा सके.

दो-चार दिनों में घोषणा होने की उम्मीद : प्रदीप

जिला भाजपा संगठन चुनाव सह प्रभारी प्रदीप कुमार साहू ने बताया कि दो-चार दिनों में नये मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि इस बाबत प्रदेश के वरीय नेताओं से बात हुई है. उन्होंने बताया कि जिले के 34 मंडलों के लिए अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी.

(सूरज सिन्हा,

गिरिडीह)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है