Giridih News :अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, युवक घायल

Giridih News :तिसरी थाना क्षेत्र के दलपतडीह मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें डोरंडा थाना क्षेत्र के नवादा गांव का चुरामन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस तिसरी अस्पताल ले गयी.

By PRADEEP KUMAR | December 26, 2025 11:12 PM

प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. चुरामन यादव अपने भाई के साढ़ू के घर राजाडुमर से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरानदलपतडीह मोड़ से पहले एक तीखे मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. उसके सिर में गहरी चोट लगी है और मुंह से काफी खून बहा है. सूचना पर तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, एएसआई नंदजी राय व तिसरी के मुखिया किशोरी साव भी पहुंचे.

देवरी में बाइक से गिरकर युवक जख्मी

देवरी. देवरी-बुढ़ियासारे मार्ग पर बुढ़ियासारे गांव के पास बाइक से गिरकर भातुरायडीह गांव निवासी 20 वर्षीय साहिल हेंब्रम घायल हो गया. उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में किया गया. साहिल शुक्रवार की शाम बुढ़ियासारे से भातुरायडीह लौट रहा था. मवेशी बचाने के क्रम में उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है