Giridih News :दो दिन पूर्व घर से निकली नाबालिग नहीं लौटी घर, तलाश में जुटी पुलिस
Giridih News :गोलगो पंचायत के एक गांव की नाबालिग मंगलवार की शाम पुराने घर में रह रही दादी के पास जाने की बात बताकर निकली थी, देर रात तक उसके घर वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन में परिजनों को कोई सुराग नहीं मिला.
परेशान परिजनों ने आसपास के ग्रामीणों सेसे भी इस संबंध में पूछताछ की, लेकिन पता नहीं चलने पर बुधवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को जानकारी दी है. इस दौरान परिजनों को खोजबीन के क्रम में मिली जानकारी भी पुलिस को दी है. कहा है कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ बिहार के एक युवक की बातचीत होती थी. बुधवार को एक नंबर से काॅल आया. इस दौरान पता चला कि बिहार का युवक उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर गलत नीयत से सूरत ले जा रहा है. इधर जानकारी मिलने के बाद पुलिस उक्त मोबाइल नंबर को ट्रेस कर जानकारी जुटा रही है.
पांच दिनों से गायब है महिला
देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला पांच दिनों से गायब है. वह अपने तीन बच्चों को छोड़कर घर से कहीं चली गयी है. बुधवार को महिला के मायके पक्ष ने देवरी थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. महिला के गायब होने के बाद उसके परिवार के सदस्य व तीनों बच्चे चिंतित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
