Giridih News :सर जेसी बोस सीएम बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में मंत्री ने किया प्रतिमा का अनावरण
Giridih News :सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में मंत्री सुदिव्य कुमार ने सोमवार को सर जेसी बोस की प्रतिमा का अनावरण किया. मंत्री का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने किया. मंत्री ने प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया.
प्रतिमा के पास एक पार्क का भी बनाया गया है. मंत्री ने विद्यालय की परिकल्पना और सोच को स्पष्ट करते हुए सभी छात्राओं से तन-मन से इसका लाभ लेने और विद्यालय के साथ-साथ गिरिडीह और समाज का नाम रोशन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालय निश्चित रूप से सरकार के लिए प्रेरणा हैं, जो सरजमीं पर विद्यालय परिवार की मेहनत से उतर रहा है. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्राओं ने अंग्रेजी में किया. मंत्री का स्वागत बच्चियाें ने जोहार, गुड मॉर्निंग व वेलकम की तख्तियों के साथ पुष्प वर्षा करते हुए किया. प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता और आभार व्यक्त करते हुए निरंतर उम्दा कार्यक्रमों के साथ अपनी अमिट छाप छोड़ने को लेकर उनका आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
