Giridih News :केडिया बंधु को आगरा में मिला संगीत नक्षत्र सम्मान

Giridih News :आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के केपी ऑडिटोरियम में 20 दिसंबर को पंडित रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट व संगीत कला केंद्र आगरा द्वारा आयोजित 61वें निनाद फेस्टिवल में झारखंड रत्न केडिया बंधु पंडित मोरमुकुट केडिया और पंडित मनोज केडिया को संगीत नक्षत्र की उपाधि से विभूषित किया गया.

By PRADEEP KUMAR | December 24, 2025 11:24 PM

केडिया बंधु को यह सम्मान संगीत साधना व 50 वर्षों से एक साथ सितार और सरोद की जुगलबंदी के लिए दिया गया. मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अनिल वर्मा एवं प्रबंध न्यासी व सचिव प्रतिभा केशव तलेगांवकर मौजूद थे. केडिया बंधु को इसके पहले इसी वर्ष जुलाई में भी वियतनाम में भारत-वियतनाम कल्चरल रिलेशन के अंतर्गत एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया था.

देश-विदेश में पूर्व में हो चुके हैं सम्मानित

देश-विदेश में केडिया बंधु को अनेकों अवॉर्ड एवं सम्मान मिला है. इसका सारा श्रेय केडिया बंधु अपने गुरु एवं पिता अंतरराष्ट्रीय संगीतज्ञ पंडित शंभु दयाल केडिया को देते हैं. भारत रत्न पंडित रविशंकर व उस्ताद अली अकबर खां की सितार-सरोद जुगलबंदी के बाद लगातार 50 वर्षों से देश-विदेश में सितार-सरोद जुगलबंदी बजाने वाले केडिया बंधु पहले कलाकार बन गये हैं. केडिया बंधु की इस उपलब्धि के लिए गिरिडीह के संगीत प्रेमियों के साथ कला संगम के सचिव सतीश कुंदन, गायक सुनील केडिया, सुनील मंथन शर्मा, हर्षित केडिया सहित अन्य ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है