Giridih News :राजदहधाम में पूजा कर झारखंडधाम के लिए रवाना हुए कांवरिया

Giridih News :क्षेत्र के पवित्र तीर्थ स्थल राजदहधाम से काफी संख्या में कांवरिया रविवार को झारखंडधाम के लिए रवाना हुए. इससे पूर्व उत्तर वाहिनी बराकर नदी में स्नान कर देवी-देवताओं की पूजा की. सभी कांवरिया झारखंडधाम में अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक करेंगे.

By PRADEEP KUMAR | August 3, 2025 11:21 PM

सावन की अंतिम सोमवारी को करेंगे जलाभिषेक क्षेत्र के पवित्र तीर्थ स्थल राजदहधाम से काफी संख्या में कांवरिया रविवार को झारखंडधाम के लिए रवाना हुए. इससे पूर्व उत्तर वाहिनी बराकर नदी में स्नान कर देवी-देवताओं की पूजा की. सभी कांवरिया झारखंडधाम में अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक करेंगे. तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति के अध्यक्ष सुरेश भारती तथा सचिव राजकुमार वर्मा ने बताया कि पूरे सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ यहां रहती है. मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालु रुद्राभिषेक करते हैं. इसकी सभी व्यवस्था समिति करती है. रविवार को भी मंदिर के पुरोहित ने द्राभिषेक करवाया. काफी संख्या में यजमान शामिल होकर भगवान की पूजा तथा अभिषेक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है