Giridih News :वन विभाग ने दो अवैध आरा मिलों को किया ध्वस्त

Giridih News :वन विभाग की टीम ने सोमवार को गांडेय प्रखंड की फुलजोरी पंचायत के मोचियाडीह में संचालित दो अवैध आरा मिलों में छापेमारी की. इस दौरान जेसीबी मशीन से आरा मिलों को ध्वस्त किया गया.

By PRADEEP KUMAR | December 8, 2025 11:00 PM

वहीं, मशीन व डंप की गयी लकड़ियों को जब्त कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मोचियाडीह में अवैध रूप से संचालित जुनाब मियां के आरा मिल पहुंची और जेसीबी से मिल को ध्वस्त करते हुए मशीन व लकड़ी को जब्त कर लिया. इसके बाद टीम ने मो वसीम के अवैध आरा मिल में ध्वस्त करवा दिया.

टीम में शामिल कर्मी

टीम में प्रभारी वनपाल संदीप मिश्रा, रोहित पंडित, वनरक्षी बमशंकर वर्मा, छोटू दास, बिनोद कुमार, रंजन शर्मा, दाऊद आलम, सुनील कुमार, बबीता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है