Giridih News :तीन अस्पतालों में अग्निशमन विभाग ने की मॉकड्रिल
Giridih News :गिरिडीह शहरी क्षेत्र में स्थित श्री साईं हॉस्पिटल, सिटी केयर हॉस्पिटल और क्रेसेंट नर्सिंग होम में शनिवार को अग्निशमन विभाग ने मॉकड्रिल की. इसका उद्देश्य अस्पताल कर्मियों को आग लगने की स्थिति में त्वरित और सुरक्षित ढंग से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना था. मॉकड्रिल का नेतृत्व फायर इंचार्ज रवि रंजन ने किया.
गिरिडीह शहरी क्षेत्र में स्थित श्री साईं हॉस्पिटल, सिटी केयर हॉस्पिटल और क्रेसेंट नर्सिंग होम में शनिवार को अग्निशमन विभाग ने मॉकड्रिल की. इसका उद्देश्य अस्पताल कर्मियों को आग लगने की स्थिति में त्वरित और सुरक्षित ढंग से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना था. मॉकड्रिल का नेतृत्व फायर इंचार्ज रवि रंजन ने किया. उनके साथ अग्निशमन विभाग की पूरी टीम मौजूद रही. फायर ऑफिसर ने सभी को आग लगने की संभावित परिस्थिति, प्राथमिक प्रतिक्रिया, अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग और सुरक्षित निकासी की जानकारी दी. अभ्यास के दौरान यह बताया गया कि किस तरह से समय रहते अलार्म बजाना, मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना और फायर एक्सटिंग्विशर का प्रभावी उपयोग करना जरूरी होता है. रवि रंजन ने बताया कि अस्पताल जैसे स्थानों में आग लगने से नुकसान की आशंका ज्यादा होती है, इसलिए ऐसी जगहों पर जागरूकता और पूर्व तैयारी जरूरी है. कहा कि यह जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा. मौके पर अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
