Giridih News :डीसी ने किया कक्षाओं का निरीक्षण, बच्चों से सुविधाओं की ली जानकारी

Giridih News :डीसी रामनिवास यादव ने बुधवार को धनवार प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जटहा और बिरनी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दलांगी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने विद्यालय की व्यवस्था, शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया.

By PRADEEP KUMAR | December 10, 2025 11:15 PM

इस दौरान डीसी ने विद्यालय में शिक्षा का स्तर, बच्चों की सीख समेत बातों की जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा डीसी ने शैक्षणिक गतिविधियां, पेयजल, शौचालय, आधारभूत संरचना, किचेन शेड, बच्चों को मिल रही भोजन की गुणवत्ता आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इसके साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति, साफ-सफाई की जानकारी ली. डीसी ने कक्षाओं का निरीक्षण तक छात्रों से उनकी पढ़ाई, परीक्षा की तैयारियों और उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की. बच्चों की पढ़ाई में आ रही चुनौतियों की जानकारी लेकर समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने उपस्थिति पंजी, शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षकों की संख्या, सामग्री पंजी व अन्य अभिलेखों की भी जांच की. कहा कि बच्चों का मानसिक, बौद्धिक व नैतिक सुनिश्चित करना शिक्षकों, अभिभावक और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है. शिक्षा ही वह आधार है, जिस पर राज्य और देश का भविष्य टिका है.

गोरहंद में विवादित जमीन की डीसी ने की जांच

धनवार थाना क्षेत्र की गोरहंद पंचायत के महुआटांड़ मौजा में विवादित 14 एकड़ जमीन का निरीक्षण करने बुधवार को डीसी रामनिवास यादव ने किया. उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर अपना पक्ष रखने को कहा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कागजात के अनुसार उक्त विवादित जमीन का किस्म गैरमजरुआ खास है, जो सरकार की जमीन है. इस पर किसी भी पक्ष के द्वारा अवैध कब्जा करना जुर्म होगा. उन्होंने साफ कहा कि कोई भी पक्ष जमीन पर कब्जा किया जाता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि उक्त विवादित जमीन को लेकर ग्रामीणों एवं सोबरन साव पिता स्व. खेदन नायक के बीच विगत पांच वर्षों से लेकर विवाद है. बुंदलाल यादव, रूपलाल यादव, कैलाश यादव, सहदेव यादव, बनारस यादव, मुकेश यादव, द्वारिका यादव, रघुनंदन यादव, प्रीतम यादव, रामचंद्र यादव आदि ग्रामीणों की मानें तो उक्त विवादित जमीन गैरमजरुआ खास है जिस पर गोरहंद के ही सोबरन साव कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. उक्त जमीन का उपयोग खेल मैदान के रूप में करते हैं और यहां उच्च विद्यालय का भवन निर्माण कराना चाहते हैं. सोबरन साव की मानें, तो उक्त भूखंड पर उनके माता के नाम जमींदारी पट्टा के अनुसार चार एकड़ जमीन हासिल है. डीसी ने ग्रामीणों को आश्वासत किया कि खेल मैदान व विद्यालय भवन निर्माण को लेकर विभाग के अन्य भूमि उपलब्ध करायेगा.

जांच में इनकी रही

उपस्थिति

निरीक्षण में खोरीमहुआ के एसडीओ अनिमेष रंजन, एलआरडीसी सुनील कुमार प्रजापति, बीडीओ देवेंद्र दास, सीओजसवंत सिन्हा, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल के अलावा गोरहंद की मुखिया कौशल्या देवी, भीखी पासवान, परसन के मुखिया रामदेव यादव, महेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है