Giridih News :कांग्रेस सिर्फ पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है

Giridih News :जिला कांग्रेस कार्यालय समेत प्रखंडों में रविवार को कांग्रेस पार्टी का 141वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने पार्टी का झंडा फहराया. देश की आजादी और देश के नवनिर्माण में किये गये कांग्रेस की कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी.

By PRADEEP KUMAR | December 28, 2025 11:00 PM

कांग्रेस से जुड़े नये लोगों को इसकी विस्तृत जानकारी दी गई. गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री केडिया ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है. एक आंदोलन है, जिसने देश की आजादी के आंदोलन को एक सूत्र में पिरोने का काम किया और बृहद रूप से आंदोलन चलाकर सैकड़ों कुर्बानियों के बाद देश को आजादी दिलायी. आजादी के बाद हमारे मुल्क में जहां एक सुई नहीं बनती थी, हमारे मुल्क को अंग्रेजों ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया था, इस मुल्क को सजाने संवारने के लिए हजारों उद्योग, डैम, आइआइटी, आइआइएम, इसरो जैसे संस्थान खड़ा किया. इसने इस देश के बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद की और आज भी पूरा देश इन संस्थाओं से निकले लोगों की बदौलत चल रहा है.

संघीय ढांचे को लगातार किया जा रहा कमजोर

श्री केडिया ने कहा कि आज इस देश में जो नफरतवादी सत्ता बैठी है, उसने इस देश के संघीय ढांचे को लगातार कमजोर कर रही है. गोष्ठी को संतोष मिश्रा, बलराम यादव, गौतम सिंह, महमूद अली खान, मेराज अंसारी सहित अन्य ने भी संबोधित किया और कांग्रेस के इतिहास और वर्तमान पर चर्चा की. आयोजन को लेकर कांग्रेस कार्यालय की साज-सज्जा की गयी थी. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, अशोक विश्वकर्मा, मोहम्मद शम्मी, सुलेमान अख्तर, सिकंदर अंसारी, मो सोहेल, मदन विश्वकर्मा, कृष्णा सिंह, पंकज सागर, जुनेद आलम, यश सिन्हा, सोनू खान, सुलेमान अख्तर, बिलाल अहमद हुसैनी, शाहनवाज आलम, संतोष वर्मा, मो निजामुद्दीन आदि उपस्थित थे.

सरिया में हुआ कार्यक्रम, पार्टी के योगदान पर चर्चा

कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस सरिया अनुमंडल क्षेत्र व नगर पंचायत बड़की सरिया कार्यालय में मनाया गया. बड़की सरिया नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष विजय कुमार के आवासीय परिसर में कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झंडा फहराया. साथ ही पार्टी के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में पार्टी के योगदान पर चर्चा की. इसमें संविधान की रक्षा के संकल्प को दोहराया गया. पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव विकास कुमार जैन तथा जिला सचिव सत्यनारायण मंडल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राष्ट्र की एकता, अखंडता और लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य किया है. जिला उपाध्यक्ष नकुल सिंह तथा नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस पार्टी का पुराना इतिहास रहा है. पार्टी ने देश की आजादी से लेकर विकास तक में अहम योगदान दिया है. वर्तमान में केंद्र सभी मुद्दे पर असफल रही है. कार्यकर्ता ने देश के हित में कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहने की शपथ ली. मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव सचिन कुमार जैन, प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन प्रताप सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है