Giridih News :शीतलहर का प्रकोप जारी, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
Giridih News :गिरिडीह में पिछले कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है. सुबह से लेकर रात्रि तक कनकनी चल रही है. इससे हर आम व खास परेशान हैं.
सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. ठंड की वजह से इनलोगों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. ठंड के मद्देनजर स्कूलों के समय में परिवर्तन नहीं होने के कारण बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. चूंकि सुबह के वक्त कोहरा छाया रहता है. ऐसे में बच्चों को स्कूल पहुंचाने में दिक्कत होती है. इधर, शीतलहर के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. दिन भर आसमान में बादल छाया रहता है. सूर्य का दर्शन सही से नहीं हो पा रही है. रविवार की दोपहर को थोड़ी देर के लिए धूप खिली तो लोगों को राहत मिली. शाम ढ़लने के बाद पुन: कोहरा छा गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा.
ठंड के मद्देनजर स्कूलों के समयावधि में परिवर्तन जरूरी : सुरेश
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि गिरिडीह जिले में शीतलहर का प्रकोप लगातार बना हुआ है. प्रातःकाल में तापमान अत्यंत कम हो जाने के कारण विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की आशंका है. कुछ दिनों तक स्कूल को बंद किया जाए या विद्यालयों की समयावधि में परिवर्तन किया जाए. उप विकास आयुक्त से वार्ता हुई है. सरकारी स्कूल जहां सुबह नौ बजे से संचालित हो रहे हैं वहीं प्राइवेट स्कूल 7.30 एवं 8 बजे तक शुरू हो जाते हैं.
ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, घर में दुबके रहे लोग
क्षेत्र में बीते कई दिनों से छाये घने कोहरे के साथ चल रही कनकनी के कारण जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह और शाम के समय स्थिति और खराब रहती है. दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबकने को मजबूर हैं. कोहरे और शीतलहर का सबसे ज्यादा असर यातायात पर पड़ा है. खोरीमहुआ, घोरथंभा, डोरंडा, बल्हरा, धनवार समेत आसपास के इलाकों के बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ तो जुट रही है, लेकिन समय पर वाहनों का परिचालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में यात्री बस अड्डों पर भगवान भरोसे घंटों खड़े रहकर वाहनों का इंतजार करने को मजबूर है.लोगों ने प्रशासन से बस अड्डों पर यात्रियों के लिए अलाव, बैठने की उचित व्यवस्था व वाहनों के नियमित परिचालन को लेकर ठोस पहल की मांग की है.देवरी में दिखा कनकनी का असर
कोहरा व सर्द हवा के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. कनकनी से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. रविवार को प्रखंड के कई गांव में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव सेंकते दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
