Giridih News :सड़क हादसे में गाड़ीवान समेत दो बैलों की मौत
Giridih News :जमुआ-पचंबा-चितरडीह मुख्य मार्ग पर घोरंजो के समीप रविवार देर रात सड़क हादसा हुआ. इसमें घोरंजो निवासी मोहन भोक्ता की मौत हो गयी. साथ ही दो बैल भी मर गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहन भोक्ता रविवार शाम कारोडीह में अपनी बैलगाड़ी से धान उतारकर घर लौट रहा था, इसी दौरान घोरंजो के पास तेज रफ्तार वाहन (एनएल 04 डी 8705) ने उनकी बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोहन भोक्ता और उनके दोनों बैलों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जमुआ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
बैलगाड़ी चलाकर करता था परिवार का भरण-पोषण
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने कहा कि उनके पति बैलगाड़ी चलाकर परिवार का भरण करते थे. इसी कमाई से वह अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ा रहे थे. मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या की गयी. अब उनका और उनके बच्चों का भरण-पोषण और पढ़ाई कैसे होगी. वह बार-बार बेहोश हो जा रही थीं. घटना के बाद जमुआ पुलिस ने अलकतरा लदे वाहन को जब्त कर लिया. शव काे पोस्टमार्टम कराने गिरिडीह भेज दिया. जमुआ की प्रमुख मिष्टु देवी, उनके पति संजीत यादव व बेरहाबाद की मुखिया सोनी देवी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
