Giridih News :पावापुर नहर पर बनी पुलिया जर्जर, गार्डवाल भी नहीं
Giridih News :सरिया प्रखंड क्षेत्र के पावापुर गांव की मुख्य सड़क होकर सिंचाई के लिए नहर निकला हुआ है. इसके ऊपर मंधनियां, गडैया, कैलाटांड़ समेत अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़क पावापुर के पास नहर के ऊपर से गुजरी है.
सरिया प्रखंड क्षेत्र के पावापुर गांव की मुख्य सड़क होकर सिंचाई के लिए नहर निकला हुआ है. इसके ऊपर मंधनियां, गडैया, कैलाटांड़ समेत अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़क पावापुर के पास नहर के ऊपर से गुजरी है. सड़क का निर्माण पांच दशक पूर्व हुआ था.सड़क के साथ नहर के ऊपर पुलिया तथा गार्डवाल का निर्माण कराया गया था. इससे होकर सुगमतापूर्वक गांव के लोगों का आना जाना होता था. लेकिन, इन दिनों मंधनियां, पावापुर, गड़ैया को जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया जर्जर हो गयी है. दोनों ओर बना गार्डवाल टूटकर गिर गया है.
कई बार हो चुकी है दुर्घटना
उक्त स्थल पर तीखा मोड़ है, जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है. भविष्य में भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार संबंधित अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है. वाहन चालक दुर्घटना की आशंका से भयभीत रहते हैं. ग्रामीण संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए उक्त जर्जर पुलिया की मरम्मति तथा गार्डवाल का निर्माण करवाने पर पहल करेंगे.
संवाददाता: लक्ष्मी नारायण पांडेयडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
