Giridih News :रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र के हरिचक में मंगलवार की सुबह गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड पर एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला. मृतक की पहचान हरिचक निवासी प्रकाश दास के रूप में की गयी.

By PRADEEP KUMAR | December 9, 2025 10:24 PM

सुबह पटरी पर पड़े शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना मृतक के परिजनों व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रकाश के पिता तूपलाल दास, पत्नी और बच्चे मौके पर पहुंचे. पटरी पर पड़े शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया. जानकारी मिलने पर पचंबा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आशंका जतायी जा रही है कि संपत्ति बंटवारे व आर्थिक तंगी को लेकर युवक ने यह कदम उठाया हो सकता है.

यूडी केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है : प्रभारी थानेदार

पचंबा थाना के प्रभारी थानेदार सोनू कुमार वर्मा ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है