Giridih News: पुराना परिसदन भवन के बंद कमरे से रिटायर्ड सरकारी कर्मी का शव बरामद

Giridih News: सहरसा जिले के रहने वाले थे देवेंद्र प्रसाद सिंह

By MANOJ KUMAR | April 9, 2025 12:15 AM

Giridih News: गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र स्थित पुराना परिसदन भवन के एक बंद कमरे से पुलिस ने से मंगलवार को एक रिटायर्ड कर्मी का शव बरामद किया है. कमरे से दुर्गंध आने पर वहां मौजूद कर्मियों ने नगर थाना पुलिस को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान बिहार के सहरसा जिले के निवासी 70 वर्षीय देवेंद्र प्रसाद सिंह के रूप में हुई है, जो पूर्व में सिंचाई विभाग में अनुसेवक के पद पर कार्यरत थे. वह वर्ष 2015 में सेवानिवृत्त हुए थे. जानकारी के अनुसार, रिटायरमेंट के बाद वे अपने पैतृक घर नहीं लौटे और पहले गायत्री शक्तिपीठ में रह रहे थे. फिर बाद में पुराना परिसदन भवन में रहने लगे थे. स्थानीय कर्मियों ने बताया कि मृतक का कमरा कई दिनों से बंद था. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि शव की स्थिति देखकर लग रहा है कि इनकी मौत चार से पांच दिन पहले ही हो चुकी थी. घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी दे दी गयी है. प्रथम दृष्टया मामला स्वाभाविक मृत्यु का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है