Giridih News: कलश यात्रा के साथ कार्तिक उद्यापन सह भागवत कथा यज्ञ शुरू
Giridih News: तीन नवंबर को शुभ उपनयन संस्कार का आयोजन
Giridih News: गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत शीतलपुर में बुधवार को कार्तिक उद्यापन सह श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ व शुभ उपनयन संस्कार के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कलश यात्रा सेवानिवृत्त संस्कृत शिक्षक दुखहरण पाठक के आवासीय परिसर से आरंभ कर पुराना पल स्थित उसरी नदी तट तक पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ जल भरा गया. कथा वाचक प्राण बल्लभ भक्त, मुख्य पुजारी चंदन पांडेय एवं संजय पाठक ने बताया कि आज से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ की विधिवत शुरुआत हो गई है. कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों ने बताया कि तीन नवंबर को शुभ उपनयन संस्कार का आयोजन होगा, जबकि पांच नवंबर को कथा की पूर्णाहुति एवं यज्ञ का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
