Giridih News :कबरीबाद माइंस में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह शुरू

Giridih News : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के री-ऑर्गेनाइज्ड माइंस कबरीबाद में गुरुवार को 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ. मनाया गया. यह आयोजन 26 दिसंबर तक होगा.

By PRADEEP KUMAR | December 18, 2025 11:14 PM

इसका मुख्य उद्देश्य खनन सभी कर्मचारी को सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करना है. मुख्य अतिथि जीएम गिरिश कुमार राठौर, परियोजना अधिकारी गोपाल सिंह मीणा, डीडीएमएस मैक्निकल हेमंत गौतम, संयोजक सह जारंगडीह के पीओ पीके सेनगुप्ता, प्रबंधक संतोष प्रसाद मौजूद थे. जीएम ने कहा कि संस्थान के लिए हमारे कर्मियों की सुरक्षा ही पहली प्राथमिकता है. हम चाहते हैं कि हर कर्मचारी सुरक्षित घर लौटें. उत्पादन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ-साथ सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है.

पिछली गलतियों से सीख लेने की जरूरत

डीडीएमएस ने कार्यप्रणाली में सावधानी बरतने की सीख दी. पिछली गलतियों से सीख लेते हुए सुधार करने की आवश्यकता है. सावधानी से ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. इएडंएम के स्टाफ अफसर एलबी सिंह, आरपी यादव, रमेश कुशवाहा, ऋषिकेश महापात्रा, राजीव पटेल, अनिल पासवान, गौरव कुमार, तन्मय पात्रा, शम्मी कपूर, मो सादिक, योगेंद्र दास, संजीव यादव, जी. रामसागर, डी साकेत, पंकज पासवान, दीपक कुमार, बसंत कुमार, अशोक कुमार, सुधन चरण मांझी, सुमन कुमार, उत्तम कुमार, झाकोमयू सचिव तेजलाल मंडल, यूनियन नेता शिवनाथ साव, अशोक दास, प्रमोद सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है