Giridih News :अवैध रूप से माइका का भंडारण के आरोप में सात पर केस
तिसरी थाना क्षेत्र के केवटाटांड़ व चंदवापहाड़ी में अवैध रूप से माइका का भंडारण करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है.
आरोपितों में तिसरी के दो भाई प्रमोद बरनवाल व विनोद कुमार सहित सिकंदर बरनवाल व रतन लाल तथा चंदवापहाड़ी गांव में दो घरों से अवैध माइका जब्त किये जाने के मामले में विकास बरनवाल, मन्नू यादव व शंकरविकास बरनवाल, मन्नू यादव व शंकर शामिल है. डीएमओ सत्यजीत कुमार की शिकायत पर उक्त दोनों मामलों में यह कार्रवाई की गयी है. मालूम हो कि खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से तिसरी के केवटाटांड़ के दो माइका गोदामों में शुक्रवार और शनिवार को छापेमारी की थी.
काफी मात्रा में मिला था माइका
छापेमारी के दौरान दोनों गोदामों से काफी मात्रा में माइका, पाउडर पीसने वाली मशीन और कई बोरा पाउडर जब्त किया गया था. इसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रशासन ने गोदामों को सील कर दिया गया था. वहीं, तिसरी के सीओ अखिलेश प्रसाद और थाना प्रभारी रंजय कुमार ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ शुक्रवार को तिसरी के चंदवापहाड़ी गांव में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस और प्रशासन ने चंदवापहाड़ी गांव के दो घरों से लगभग चार-पांच टन अवैध माइका जब्त किया था. इसके बाद डीएमओ सत्यजीत कुमार ने तिसरी थाना में आवेदन देकर दो अलग-अलग मामलों में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
