के एन बक्शी बीएड कॉलेज में सेमिनार का आयोजन

केएन बक्शी बीएड कॉलेज में शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. ‘वोट करें देश गढ़ें’ विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा वोट करना देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:48 PM

बेंगाबाद. केएन बक्शी बीएड कॉलेज में शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. ‘वोट करें देश गढ़ें’ विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा वोट करना देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. हर वोट एक नयी दिशा दिखाता है और संवैधानिक प्रक्रिया को मजबूती देता है. इसलिए सभी नागरिक को मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए. इससे हम अपने देश को और लोकतंत्र को मजबूत बना सकेंगे. उप प्राचार्य बिनोद कुमार सुमन ने कहा मतदान देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. यह हमें सक्रिय और सहयोगी नागरिक बनाता है. मतदान सामाजिक दायित्व बोध कराता है. न्याय और प्रगति को बढ़ावा देता है. हमें अपने वोट से श्रेष्ठतम नेतृत्व का चयन करना चाहिए, जो हमारे समाज और राष्ट्र को सामर्थ्यवान बना सके. डॉ रंजीत कुमार ने कहा हमें उन उम्मीदवारों को चुनना चाहिए जो देश की समृद्धि, सुरक्षा और सामाजिक न्याय के प्रति संकल्पित हो. मौके पर संजय वर्मा, रेशमा कुमारी, मनोज पांडेय, दीपा कुमारी, ममता कुमारी, प्रो नीलेश लकड़ा, प्रो नूतन शर्मा, प्रो रेशमा अग्रवाल, डॉ राजेश रविदास, प्रो पवन कुमार सुमन, राकेश सिंह, बिनय कुमार, रागिनी कुमारी, प्रकाश कुमार, नारायण कोल, ममता कुमारी, दीपक कुमार, शशिकांत, अंजलि कुमारी, दीपा कुमारी, रेशमा कुमारी, नुसरत परवीन, पिंकी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version