Giridih News :सरिया में मनी श्रीरामजन्म भूमि प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ

अयोध्या जी में दो वर्ष पूर्व हुए श्रीरामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ सरिया प्रखंड क्षेत्र के सबलपुर पंचायत अंतर्गत उर्रो गांव में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी.

By PRADEEP KUMAR | January 1, 2026 10:49 PM

दो दिवसीय कार्यक्रम बुधवार को प्रारंभ हुआ, जबकि समापन गुरुवार को भंडारे के साथ संपन्न हुआ. श्री हरि मंदिर समिति के संयोजक बैजनाथ सिंह ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में बुधवार को मंदिर में प्रतिष्ठित भगवान श्री राम लला, लखन लाल तथा मां जानकी की षोडशोपचार पूजा कर प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में आयोजन की श्रद्धालुओं द्वारा श्री रामचरितमानस का संपूर्ण अखंड पाठ किया गया.

भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए

गुरुवार को अखंड पाठ की समाप्ति के पश्चात भजन-कीर्तन तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसके बाद हवन, आरती तथा भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें बागोडीह, छतरबाद, सबलपुर आदि के काफी संख्या में महिला पुरुष तथा बच्चे शामिल हुए. उक्त कार्यक्रम में हरि मंदिर के अध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, सचिव मनोज सिंह, उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर, उप सचिव अर्जुन यादव, कोषाध्यक्ष विमल किशोर सिंह, संरक्षक बैजनाथ सिंह के अलावे दया निधि सिंह, अवधेश सिंह, कारू सिंह, गेंदो यादव, आदित्य कुमार सिंह, उमाशंकर यादव, विनोद ठाकुर, विनोद मोदी, सुखदेव मोदी, मनीष कुमार सिंह, जानकी सिंह, मुंशी यादव, मंदिर के पूजारी संजय पांडेय, श्रीनिवास श्रोत्रिय सहित अन्य ग्रामीणों का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है