Giridih News :एसडीपीओ ने की क्राइम मीटिंग, लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा

Giridih News :क्षेत्र में बढ़ते अपराधों और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खोरीमहुआ अनुमंडल के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. एसडीपीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि सावन अंतिम चरण में है. इसको लेकर कांवरियों की भीड़ बढ़ रहा है. सड़कों पर यातायात का दबाव है. इधर, रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ी है. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.

By PRADEEP KUMAR | August 7, 2025 10:28 PM

क्षेत्र में बढ़ते अपराधों और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खोरीमहुआ अनुमंडल के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. एसडीपीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि सावन अंतिम चरण में है. इसको लेकर कांवरियों की भीड़ बढ़ रहा है. सड़कों पर यातायात का दबाव है. इधर, रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ी है. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में सघन गश्ती, ट्रैफिक नियंत्रण और सतत निगरानी के निर्देश दिये. थाना को चोरी, सांप्रदायिक तनाव, दहेज हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, पोक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, एनडीपीएस, 498ए और आइटी एक्ट जैसे संवेदनशील मामलों में लंबित केसों की समीक्षा कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. चार वर्षों से लंबित मामलों में भी तेजी लाने पर जोर दिया.

प्रशासनिक अधिकारियों का नंबर करें सार्वजनिक

सभी थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल नंबर फ्लेक्स के माध्यम से लगायें, ताकि आम नागरिक सीधे संपर्क कर सकें. सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया. उन्होंने अवैध खनन, शराब कारोबार और पशुओं के अवैध आवागमन पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. धार्मिक आयोजनों की निगरानी करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण बनाये रखने की बात कही. मौरे पर जमुआ इंस्पेक्टर प्रदीप दास, तिसरी इंस्पेक्टर रोहित कुमार, हीरोडीह, धनवार, गावां, जमुआ व देवरी के थाना प्रभारी महेश चंद्रा, सत्येंद्र कुमार पाल, अभिषेक सिंह, मणिकांत कुमार तथा देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार, घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है