Giridih News :अपराध नियंत्रण को लेकर एसडीपीओ ने की बैठक

Giridih News :गिरिडीह. बरवाडीह स्थित पुराना पुलिस लाइन बुधवार को पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सदर जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अहम बैठक हुई. इसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी और अंचल इंस्पेक्टर शामिल हुए.

By PRADEEP KUMAR | December 4, 2025 11:01 PM

बैठक की शुरुआत में एसडीपीओ ने अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और जनता को सुरक्षित महसूस कराने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चोरी, आपराधिक घटनाओं और अन्य अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए क्षेत्रीय पुलिस की रणनीति को और मजबूत किया जाएगा. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था, पिछले दिनों हुई चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं का विस्तृत आकलन किया.

थाना प्रभारियों ने रखी रिपोर्ट

बैठक में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बेंगाबाद अंचल इंस्पेक्टर ममता कुमारी, गांडेय अंचल इंस्पेक्टर कमाल ख़ान, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस और ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत चिरंजीवी ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में उठाए गए सुरक्षा उपायों और उपलब्धियों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही चोरी, घर में सेंधमारी, वाहन चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आम जनता की सुरक्षा और शांति बनाए रखना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है