Giridih News :सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी का दवा मूल्य निर्धारण जागरूकता अभियान

Giridih News :सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी मोतीलेदा गिरिडीह में दवा मूल्य निर्धारण (ड्रग प्राइसिंग) को लेकर गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इसमें नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग ऑथरिटी (एनपीपीए) के विशेषज्ञ ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.

By PRADEEP KUMAR | December 11, 2025 9:55 PM

कार्यक्रम में सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दवा मूल्य नियंत्रण, नियमों तथा स्वास्थ्य सेवाओं पर मूल्य निर्धारण के प्रभाव की जानकारी प्राप्त की. कॉलेज के प्राचार्य प्रो दिवाकर तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम हमारे छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं. कॉलेज में ऐसे आयोजन नियमित रूप से किये जाएंगे, ताकि विद्यार्थी फार्मेसी के विभिन्न क्षेत्रों में अद्यतन ज्ञान प्राप्त कर सके. कार्यक्रम ने पारदर्शी दवा मूल्य निर्धारण के महत्व और छात्रों की नीति संबंधी समझ बढ़ाने में इसकी अहम भूमिका को रेखांकित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है