Giridih News :चिकित्सक पर चाकू से हमला कर नकदी व साढ़े तीन लाख के जेवरात और मूर्ति की लूट
Giridih News :थाना क्षेत्र के द्वारपहरी बाजार निवासी डॉ हरेंद्र प्रसाद साव के यहां गुरुवार सुबह तीन युवकों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. तीनों युवक एक बाइक पर आये थे. वे हेलमेट व मास्क लगा रखे थे.
डॉ साव मॉर्निंग वॉक पर गये थे. जब लौटे, तो एक युवक ने कहा कि इलाज कराना है. डॉ साव की दवा की दुकान भी है. वह युवकों की बात पर विश्वास कर अपनी दवा दुकान का गेट खोले. उनके साथ एक व्यक्ति अंदर गया. इसी क्रम में अन्य दोनों भी अंदर चले गये. दुकान में प्रवेश करते ही तीनों ने दुकान अंदर से बंद कर डॉ साव को अपने कब्जे में ले लिया और लूटपाट की. डॉ साव ने जमुआ पुलिस को बताया कि युवकों ने कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर नकदी और जेवरात देने की बात कही. उन्होंने आनाकानी की, तो हाथ पर चाकू से हमला कर दिया. घर के अंदर रखे अलमारी व बक्से को तोड़कर लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के जेवरात लूट लिये. साथ ही, पत्नी से नकचन व कानबाली खुलवा ली. उनलोगों ने पूजा घर में रखी सोने की मूर्ति भी लूट ली. दुकान की दराज से 12500 रुपये भी ले गये. तीनों अपराधी जाते-जाते सीसीटीवी का डीबीआर खोल कर अपने साथ लेते गये.
पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी कैमरे का फुटेज
घटना की खबर पाकर जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास सदल-बल डॉ हरेंद्र साव के घर पहुंचे और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. उन्होंने बताया कि हर बिंदु पर जांच चल रही है. आवेदन के आधार पर जमुआ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
