Giridih News :खंभरा इको पार्क घूमने आये युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट

Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा गांव के इको पार्क में दो पक्षों में सोमवार को कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गयी. पूरा पार्क करीब आधे घंटे तक रण क्षेत्र बना रहा.

By PRADEEP KUMAR | December 10, 2025 11:24 PM

मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं कई तरह की टीका-टिप्पणी और निंदा की जा रही है. इसे लेकर दोनों पक्ष से बगोदर थाना पहुंचे थे. मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से युवक घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया है. ए

पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

घटना को लेकर एक पक्ष ने बगोदर थाना में आवेदन देकर मारपीट करने वाले पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. औरा निवासी सहजाद अंसारी ने बगोदर थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि वह अपने दोस्त नसीम अंसारी, समीर अंसारी, आदिल अंसारी, मो हसन रजा, मोइन अंसारी, आबिद अंसारी, साजिद अंसारी और साजिद जलील अंसारी सभी बेको, हेसला, बरवाडीह के रहने वाले हैं के साथ खंभरा इको पार्क गया था. पार्किंग शुल्क मांगे जाने पर कहा कि हमारी बाइक सौ मीटर की दूरी पर है. फिर हन पार्किंग क्यों दें. इसके बाद युवकों की टोली पार्क में घूमने लगी. इसी दौरान कुछ लोग आये हमलोग के साथ गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद मामला मारपीट की गयी.

क्या कहते थाना प्रभारी

प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना को लेकर आवेदन मिला है. दूसरे पक्ष के खलेंद्र रविदास ने भी गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज करने की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है