Giridih News :पोल्ट्री फाॅर्म में लगी आग, तीस हजार का नुकसान

Giridih News :बेंगाबाद पंचायत के फुरसोडीह गांव में बुधवार की देर रात बासुदेव मंडल के पोल्ट्री फाॅर्म में भीषण आग लग गयी. देर रात को अचानक आग की तेज लपटें उठते देख ग्रामीणों ने हल्ला करना शुरू किया. हल्ला सुनकर संचालक के परिजन पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गये.

By PRADEEP KUMAR | December 11, 2025 10:06 PM

फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी. फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. गुरुवार को पीड़ित की पत्नी सीता देवी ने थाना में आवेदन दिया है. कहा कि उसके घर से कुछ दूरी पर पोल्ट्री फाॅर्म है. देर रात को जब वे घर से बाहर निकली, तो पता चला कि उसके फाॅर्म में आग लगी हुई है. इस घटना में उसे तीस हजार का नुकसान हुआ है. कहा कि राहत की बात यह रही कि फार्म में मुर्गी नहीं थी, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकती था.

गांव के दो लोगों पर आग लगाने की जतायी आशंका

उन्होंने गांव के ही दो लोगों के पर आग लगाने का संदेह जताया है. कहा है कि दोनों ने पूर्व में फार्म को बनाने पर धमकी भी दी थी. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है