Giridih News :दैनिक मजदूर के पुत्र सचिन को जेईई को 5651वां स्थान

Giridih News :मंदरामो पश्चिमी पंचायत के औरवाटांड़ गांव के छात्र सचिन मंडल ने जेईई एडवांस में सफलता पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

By PRADEEP KUMAR | June 2, 2025 10:48 PM

मंदरामो पश्चिमी पंचायत के औरवाटांड़ गांव के छात्र सचिन मंडल ने जेईई एडवांस में सफलता पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सचिन ने को जेनरल में 5651वां रैंक व ओबीसी 1119वां रैंक प्राप्त किया है. सचिन मंडल के पिता लखन मंडल दैनिक मजदूर हैं और मां मुन्नी देवी गृहिणी हैं. उसने संत मेरी पब्लिक स्कूल सरिया से वर्ष 2022 में 95.8 प्रतिशत अंक लाकर मैट्रिक तथा संत जेवियर्स रांची से वर्ष 2024 में 12वीं की 90.4 फीसदी अंक लाकर पास हुआ था. जेईई मेंस में 99.40 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया था. उसकी सफलता पर संत मेरी पब्लिक स्कूल के निदेशक पीयूष कुमार सिंह, प्राचार्य दिनेशचंद्र यादव, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बैजनाथ मंडल, माले के भोला मंडल, संजय मोदी, भाजपा के हरिहर मंडल, कांग्रेस के सत्यनारायण मंडल, निर्मल भारती, विजय कुमार, रामावतार पांडेय, रजनी कौर, रामदेव प्रसाद, अजय यादव, अशोक मंडल, त्रिभुवन मंडल आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है