पावरग्रिड में 75 प्रतिशत आरक्षण व स्थानीय लोगों को प्राथमिकता की मांग को ले आरवाइए का प्रतिवाद मार्च

सरिया में आउटसोर्सिंग और ठेका प्रथा के नाम पर नौजवानों के रोजगार की लूट का आरोप लगाते हुए और बदहाल बिजली सप्लाई के खिलाफ आरवाइए ने प्रतिवाद मार्च किया. इस दौरान सरिया पावरग्रिड में 75 प्रतिशत आरक्षण के तहत स्थानीय नौजवनों को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की.

By MAYANK TIWARI | July 26, 2025 12:37 AM

प्रतिवाद मार्च सरिया स्थित भाकपा माले कार्यालय से निकलकर सरिया बाजार भ्रमण करते हुए झंडा चौक पर समाप्त हुआ. यहां नुक्कड़ सभा की गयी. इस दौरान जिलाध्यक्ष सोनू पांडेय मौजूद थे. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों के जरिये ठेका प्रथा के तहत युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं सरिया और आसपास के इलाके में चरमराई बिजली आपूर्ति के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली. भाजपा के विधायक को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जबसे वे जीतकर आये हैं सरिया व आसपास के इलाके में बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गयी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव अविनाश सिंह, वहीं संचालन जिला कमिटी सदस्य जिम्मी चौरसिया कर रहे थे. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम, कुश कुशवाहा, अमन पाण्डेय, राहुल राज मंडल, शुभम मिश्रा, राजेश वर्मा, बिनोद मंडल, शम्भू मंडल, अक्षय यादव, सुबित मंडल, सलमान अंसारी, ज़ियाउल हक सहित दर्जनों आरवाईए के नेता कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है