Girirdih News :पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना मोबेलाइजेशन कैंप लगा
Girirdih News :सरिया प्रखंड के सरिया उत्तरी पंचायत सचिवालय प्रांगण में जेएसएलपीएस ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयूजीकेवाई) मोबेलाइजेशन कैंप लगाया. मुख्य अतिथि बीडीओ ललित नारायण तिवारी, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय यादव, डीएम स्किल जेएसएसएलपीएस आदित्य कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संजय बर्णवाल, बीस सूत्री अध्यक्ष मुरली मनोहर मंडल, समाजसेवी रंजीत मंडल आदि थे.
सरिया प्रखंड के सरिया उत्तरी पंचायत सचिवालय प्रांगण में जेएसएलपीएस ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयूजीकेवाई) मोबेलाइजेशन कैंप लगाया. मुख्य अतिथि बीडीओ ललित नारायण तिवारी, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय यादव, डीएम स्किल जेएसएसएलपीएस आदित्य कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संजय बर्णवाल, बीस सूत्री अध्यक्ष मुरली मनोहर मंडल, समाजसेवी रंजीत मंडल आदि थे. बीडीओ ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना बेरोजगार युवक-युवती के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना से बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है. इस स्कीम से जुड़करयुवा रोजगार पा सकते हैं. युवाओं से योजना से लाभ उठाने की अपील की. शिविर में तीन कंपनी पाआइए, मैट्रिक्स, इंडक्ट्स इमरजेंसी केयर असिस्टेंस आयी थी, जिसमें लगभग 94 लड़कियों व 28 लड़कों कुल 122 ने पंजीकरण कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपीएम कुणाल कुमार दास और संचालन एफटीसी जयप्रकाश कुमार वर्मा ने किया. सफल बनाने में संतोष यादव, पंकज वर्मा, अजय टुडू, राजीव रंजन, हीना खातून, मुस्तकीम रजा, दीपक साह, बासुदेव वर्मा, परमेश्वर यादव, सावित्री कुमारी, कुंती देवी, दुलारचंद शर्मा, सुनैना कुमारी, सुनीता देवी, रीना यादव, रिंकी, सपना, लक्ष्मी, सुनैना, सरस्वती, दीपा, बिनु,सीमा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
