Giridih News :दून एक्सप्रेस से आरपीएफ ने जब्त किये 50 कछुए

Giridih News :हजारीबाग रोड आरपीएफ ने डाउन 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस की जनरल बोगी से गुरुवार को 50 जीवित कछुए जब्त किये. इन्हें दो बोरों में रखा गया था.

By PRADEEP KUMAR | December 25, 2025 10:50 PM

कछुए वन क्षेत्र पदाधिकारी बगोदर को सुपुर्द किये गये हैं. आरपीएफ के उप निरीक्षक लखन देव सिंह ने बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष धनबाद से सूचना मिली कि दून एक्सप्रेस के आगे के हिस्से के दूसरे जनरल कोच में लावारिस अवस्था में जीवित कछुआ जा रहा है. परसाबाद कैंपिंग ड्यूटी को तत्काल गाड़ी को अटैंड करने के लिए निर्देशित किया गया. परसाबाद कैंपिंग ड्यूटी स्टाफ प्रधान आरक्षी अनिल कुमार और आरक्षी रोहित कुमार द्वारा परसाबाद स्टेशन पर कोच की जांच की गयी. इस दौरान यात्रियों ने बताया कि दो बोरे में लावारिस अवस्था में कछुआ हैं.

परसाबाद स्टेशन पर उतारे गये बोरे

आसपास बैठे यात्रियों से पूछने पर किसी ने इस पर मालिकाना हक नहीं जताया. दोनों बोरों को परसाबाद स्टेशन पर उतार लिया गया. इन्हें हजारीबाग रोड स्टेशन लाया गया. बगोदर वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार पांडेय ने बताया कि कछुए की कई प्रजातियां विलुप्तप्राय हैं, जबकि कुछ विलुप्त हो चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है