Giridih News :आरके महिला कॉलेज में लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Giridih News :श्री आरके महिला कॉलेज, गिरिडीह में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीसी व एनएसएस यूनिट वन व यूनिट टू के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PRADEEP KUMAR | June 5, 2025 11:07 PM

श्री आरके महिला कॉलेज, गिरिडीह में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीसी व एनएसएस यूनिट वन व यूनिट टू के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें एनसीसी के कैडेट्स व एनएसएस की छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान सभी ने पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया. एनसीसी की केयर टेकर ऑफिसर पूनम प्रभा मुंडू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी जीवन सुरक्षित रहेगा इसलिए एक अच्छे नागरिक के तौर पर हम सभी को पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए. हर कैडेट को एक पेड़ लगाना चाहिए. उन्होंने छात्राओं को ‘से नो टू प्लास्टिक’ का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया. एनएसएस यूनिट टू के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शहरीकरण, औद्योगिकरण व जनसंख्या वृद्धि का प्रभाव पर्यावरण पर पड़ता है. कार्यक्रम में छात्राओं ने कविता, पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर अपनी प्रस्तुति दी. वहीं इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया. कार्यक्रम में एनसीसी के 34 कैडेट्स व एनएसएस की 12 छात्राएं उपस्थित रहीं. प्राचार्या डॉ मधुश्री सेन सान्याल ने पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक छात्राओं को अपनी भागीदारी देने और स्वच्छ वातावरण के निर्माण में अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया. मौके पर आकृति, संजीदा, बहमनी, खुशबू, तम्मन्ना, कशिश, रुचि, माही, अनीशा, रिंकू, कनक, कोमल, ज्योत्सना,मन्नत आदि ने सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है