Giridih News: राज्य सरकार ट्रिपल टेस्ट करा कर पंचायत व नगर निगम चुनाव कराये
Giridih News: पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के जिला सम्मेलन में उठी मांग
Giridih News: पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का जिला सम्मेलन बुधवार को डुमरी प्रखंड के प्रतापपुर स्थित वेद वाटिका सभागार में आयोजित हुआ. सम्मेलन में जिले भर से सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए. अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक रोहित कुमार शर्मा व संचालन प्रो सुरेंद्र कुशवाहा ने किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा और विशिष्ट अतिथियों में हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, डुमरी से पूर्व प्रत्याशी रही यशोदा देवी, मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी, उपाध्यक्ष अब्दुल कालिक, अरुण कश्यप, उपेंद्र नारायण सिंह, ललित नारायण चौधरी, सामाजिक नेता पूरन महतो, विक्रम महतो, प्रो. विवेकानंद कुशवाहा, बाबूजान मियां और संदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे.
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रो जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. लालचंद महतो और स्व. राजेन्द्र प्रसाद महतो ने अपने जीवनकाल में पिछड़ों को नौकरियों में 27% आरक्षण दिलाने के लिए लंबा संघर्ष किया. इसके बावजूद सरकारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. आज भी पिछड़ा वर्ग अपने अधिकारों और अवसरों से वंचित है.जातिगत जनगणना के अनुरूप मिले आरक्षण :
पूर्व विधायक डॉ लबोदर महतो ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में कई बार प्रश्न उठाये और उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन पिछड़ों में एकता की कमी के कारण उनकी कोई नहीं सुनता. केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराने की बात कही है. जातिगत जनगणना के अनुरूप आरक्षण मिलना चाहिए. वहीं हमारी संख्या 56 फीसदी है, इसलिए हमें उसके अनुसार कम से कम 27 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए.संगठन के संघर्ष में रहेगी सहभागिता :
पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता ने कहा कि वे सदैव पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के साथ हैं और संगठन के संघर्ष में उनकी पूरी सहभागिता रहेगी. कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी ने कहा कि राज्य के सात जिलों में पिछड़ा वर्ग को कोई आरक्षण नहीं मिल रहा है, जो गंभीर सामाजिक अन्याय का प्रतीक है. अरुण कश्यप ने राज्य सरकार से मांग की कि वह जल्द से जल्द ट्रिपल टेस्ट करवाकर पंचायत और नगर निगम चुनाव आयोजित करे, ताकि पिछड़ा वर्ग को उसका प्रतिनिधित्व मिल सके. अंत में प्रदेश अध्यक्ष प्रो जयप्रकाश वर्मा ने रोहित कुमार शर्मा को गिरिडीह जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया. कार्यक्रम में मोहम्मद वसीम रजा, जाहिद हुसैन, संजय ठाकुर, नारायण ठाकुर, बासुदेव महतो, बबलू साव, सुनील ठाकुर, सोनू, पप्पू कुमार, भागीरथ ठाकुर, सानिया परवीन, रूबी परवीन, नाजमा खातून आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
