Giridih News :झामुमो की इकाइयों का पुनर्गठन
Giridih News :झामुमो प्रखंड समिति की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में सर्वसम्मति से युवा मोर्चा का पुनर्गठन किया गया. साथ ही प्रखंड कमेटी का विस्तार हुआ.
झामुमो प्रखंड समिति की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में सर्वसम्मति से युवा मोर्चा का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्ष अनुज कुमार मंडल, सचिव इश्तियाक अंसारी, उपाध्यक्ष सोनू कुमार मंडल, उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम, सहसचिव प्रदीप महतो, प्रवक्ता मुश्ताक अंसारी को बनाया गये. वहीं, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनवर अंसारी, सचिव भोला खान, उपाध्यक्ष नौशाद अंसारी व कादिर अंसारी, सहसचिव इलियास खान चुने गये. वहीं मुख्य मोर्चा में उपाध्यक्ष सुरेश कुमार रजक व ढालचंद महतो, प्रवक्ता प्रवीण कुमार को मनोनीत किया गया. मौके पर पार्टी के केंद्रीय सदस्य शत्रुघ्न प्रसाद मंडल, प्रखंड अध्यक्ष बंधन महतो, रामचंद्र महतो, रूपलाल चौधरी, शहनवाज अंसारी, मन्नू प्रसाद साहू, ग्यासुद्दीन अंसारी, सोमर महतो, मेघु महतो, विक्रम कुमार, उमेश प्रसाद, संजय प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे. संचालन सचिव साकिर अंसारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
