Giridih news: कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल करने की मांग को ले रेल चक्का जाम

Giridih news: कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिलाने की मांग को ले बेमियादी रेल टेका-डहर छेका के तहत शनिवार को रेल चक्का जाम किया गया. इस कारण विभिन्न स्टेशनों पर कई यात्री ट्रेनें खड़ी कर दी गयी. इससे रेल यात्रियों को भारी फजीहत उठानी पड़ी.

By MAYANK TIWARI | September 21, 2025 12:40 AM

कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिलाने की मांग को ले बेमियादी रेल टेका-डहर छेका के तहत शनिवार को रेल चक्का जाम किया गया. इस कारण विभिन्न स्टेशनों पर कई यात्री ट्रेनें खड़ी कर दी गयी. इससे रेल यात्रियों को भारी फजीहत उठानी पड़ी. यात्रियों को खाने-पीने के टोटे पड़े रहे. विदित हो कि शनिवार की सुबह लगभग 6:10 बजे तेजस भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 22812 डाउन चौधरी बांध रेलवे स्टेशन में खड़ी कर दी गयी. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण दुकान नहीं होने से रेल यात्री खाने-पीने की वस्तु खरीद कर अपनी भूख व प्यास मिटा सके. लगभग आठ घंटे तक उसी वीरान स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस खड़ी रही. इस बीच स्थानीय प्रशासन ने टैंकर से पानी उपलब्ध कराया. इस बाबत अनधिकृत रूप से एक रेल अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के हंगामा करने पर रेलवे प्रशासन गंभीर हुआ तथा उक्त तेजस भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को शनिवार की दोपहर 2:55 बजे वापस कोडरमा स्टेशन भेज दिया गया, ताकि दुकानों से यात्री खाने-पीने की वस्तु खरीद सकें. हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तथा वेटिंग हॉल में दिल्ली-मुंबई जाने वाली ट्रेनों के आने के इंतजार में दर्जनों यात्री भूखे प्यासे रहे. आंदोलन को लेकर रेलवे सुरक्षा बल हजारीबाग रोड तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी गंभीर दिखे. स्टेशन परिसर में जगह-जगह मोर्चा संभाले हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है