Giridih News :संवेदनशील होकर लोगों तक पहुचायें स्वास्थ्य सेवा : डीसी
Giridih News :समाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, 15वें वित्त आयोग के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर बैठक हुई.
डीसी ने स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने और सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर जोर दिया. साथ ही डीसी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सजग और संवेदनशील होकर कार्य करने और अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर बल दिया. बैठक में पीएम-अभिम योजना और 15वें वित्त आयोग के तहत जारी कार्यों की समीक्षा भी की गयी. इसमें स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न सीएचसी-एचएससी निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.
स्वास्थ्य कार्य निर्माण कार्य में लायें तेजी
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम में कार्य एजेंसी, कार्यपालक अभियंता एनआरइपी, विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल को निर्देशित किया गया कि कार्यों में तेजी लाया जाये. डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही व कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्य नहीं करने की स्थिति में उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी अस्पतालों में डॉक्टर की नियमित उपस्थिति होनी चाहिए, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित ना हों. उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि यहां के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुगम रूप से मिले.नियमित टीकाकरण पर जोर
इसके अलावा डीसी ने नियमित टीकाकरण पर जोर दिया. कहा कि कोई टीकाकारण से छूटे नहीं. सभी बच्चों का वजन भी करायें. इसके साथ ही सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम में संस्थागत प्रसव के निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें. उन्होंने नेशनल टीबी, ई संजीवनी पोर्टल, एनीमिया मुक्त भारत, टीबी मुक्त पंचायत, निश्चय मित्र, एएनसी रजिस्ट्रेशन, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, टीकाकरण की अद्यतन स्थिति आदि की समीक्षा कर लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया.
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान की शुरुआत की
डीसी ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की. यह अभियान 10 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगा. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ शेख जफरूल्ला समेत जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, एनआरइपी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ अमित तिवारी, एसएमओ, डब्ल्यूएचओ, डीपीएम, एनएचएम आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
