Giridih News :धनवार थाना प्रभारी को हटाने की मांग को ले प्रतिवाद मार्च
Giridih News :भाकपा माले ने गुरुवार को धनवार थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर प्रतिवाद सह चेतावनी मार्च निकाला. नेतृत्व विनय संथालिया व किशोरी अग्रवाल कर रहे थे. इसका राजद व मुखिया संघ ने समर्थन किया.
मार्च धनवार के गांधी चौक भाकपा माले कार्यालय से निकल थाना मोड़, बड़ा चौक, अमर चौक, मनिहारी पट्टी, लाल चौक, गणेश मंडप रोड, नेताजी चौक, चांदनी चौक, ब्लॉक रोड होते हुए गांधी चौक तक गया. थाना गेट के सामने लोगों ने कुछ देर प्रदर्शन कर थाना प्रभारी के व्यवहार की आलोचना की तथा उनके विरुद्ध नारे लगाये. बड़ा चौक व गांधी चौक में नुक्कड़ सभा हुई. इसमें धनवार थाना प्रभारी को हटाने की मांग की गयी.
72 घंटे का दिया गया था अल्टीमेटम
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि पिछले सप्ताह धनवार के बरजो मुखिया सुभाष यादव पर जानलेवा हमले के बाद वहां पहुंचे थाना प्रभारी ने मुखिया के लिए अपशब्द का प्रयोग किया. उनके इस अभद्र व्यवहार को ले माले ने 72 घंटे के भीतर धनवार थाना प्रभारी को हटाने की मांग की गयी थी, लेकिन अब तक उनपर कार्रवाई नहीं हुई. कहा कि धनवार थाना दलालों का अड्डा बन चुका है. लेनदेन कर अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है. पीड़ित की बात नहीं सुनी जाती है. कहा कि जनता के साथ गलत व्यवहार माले बर्दास्त नहीं करेगी. जनप्रतिनिधियों को देख लेने की धमकी दी जा रही है. झारखंड के डीजीपी कहती हैं कि पुलिस पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध होना चाहिए और यहां के थाना प्रभारी आमलोगों को तरजीह नहीं देते हैं. कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा. विनय संथालिया ने कहा कि धनवार में अमन-शांति बनाये रखने के लिए जनप्रतिनिधि को अपशब्द बोलने वाले थाना प्रभारी को तत्काल हटाये जाने की जरूरत है, सभा को शंकर पासवान, संजय यादव, किशोरी अग्रवाल, रामदेव यादव, जयंती चौधरी, बालमुकुंद यादव आदि ने भी संबोधित किया. मार्च में रामेश्वर चौधरी, अयूब अंसारी, कौशल्या दास, पिंकी भारती, भिखारी यादव, कैलाश सिंह, छोटू साव, शिवशंकर साव, कांग्रेस यादव समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
