Giridih News :इलेक्ट्रिक दुकान से 80 हजार की संपत्ति चोरी

Giridih News :सोनबाद गांव में संचालित इलेक्ट्रिक दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर चोरों ने शनिवार की रात नगदी सहित 80 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली.

By PRADEEP KUMAR | January 11, 2026 10:47 PM

रविवार की सुबह दुकान आने पर दुकानदार किशोर कुमार मंडल को चोरी का जानकारी मिली. उसने बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि घर से 500 मीटर दूरी पर उसकी इलेक्ट्रिक दुकान है. शनिवार की रात साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर वह अपने घर आ गया. रविवार की सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि उसके दुकान का एस्बेस्टस उखड़ा हुआ है.

कई सामान ले गये चोर

दुकान के अंदर जाने पर जांच की, तो पता चला कि दुकान में रखे चार मिक्सी, छह आयरन, मोटर बांधने वाला 20 किलो काॅपर तार, दो पीस इंडेक्शन चूल्हा, गल्ला व गुल्लक में रखे 25800 रुपये चोर ले गये हैं. वहीं, कई सामान बिखरा मिला. उसे 80 हजार का नुकसान हुआ है. आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है