Giridih News :मिर्जागंज बाजार की मुख्य सड़कों पर बने गड्ढे, व्यवसाय प्रभावित

Giridih News :मिर्जागंज बाजार एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक मंडी है. लगातार बारिश से बाजार व सड़कों की सूरत बिगड़ गयी है. सड़कों पर गड्ढे और उसमें जमा पानी से लोग परेशान हैं. खासकर दुकानों में खरीदार के नहीं पहुंचने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है.

By PRADEEP KUMAR | July 28, 2025 10:42 PM

मिर्जागंज बाजार एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक मंडी है. लगातार बारिश से बाजार व सड़कों की सूरत बिगड़ गयी है. सड़कों पर गड्ढे और उसमें जमा पानी से लोग परेशान है. बाजार के लोगों का कहना है जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. ग्रामीण विजय साव, रंजन साहा, दर्शन साव, पंकज साव, पवन कुमार, मनोज कुमार, अशोक वर्मा आदि ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में सड़क का कालीकरण किया गया था. 10 वर्ष बाद भी इसका जीर्णोद्धार नहीं किया गया, इसके कारण बाजार में सड़क पर बड़ेबड़े गड्ढ हो गये हैं. दुकानों में आने वाले ग्राहकों को पानी का छींटा पड़ रहा है. इससे कम ही खरीदार आ रहे हैं. दुकानदारों को चलाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं बीडीओ

जमुआ के बीडीओ अमलजी ने कहा कि मिर्जागंज बाजार में कई स्थानों पर सड़कें टूट गयी हैं. संबंधित विभाग को मरम्मति करने को लेकर वे पत्राचार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है