Giridih News :बगोदर समेत आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Giridih News बकरीद को लेकर बगोदर समेत आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. मार्च बगोदर थाना से शुरू होकर नीचे बाजार, मस्जिद रोड, हजारीबाग रोड होते हुए बस स्टैंड, सरिया रोड लौटकर थाना परिसर में संपन्न हुआ.

By PRADEEP KUMAR | June 6, 2025 11:09 PM

बकरीद को लेकर बगोदर समेत आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. यह मार्च बगोदर थाना से शुरू होकर नीचे बाजार, मस्जिद रोड, हजारीबाग रोड होते हुए बस स्टैंड, सरिया रोड लौटकर थाना परिसर में संपन्न हुई. इसके अलावा बगोदर पुलिस ने बगोदर थाना के हेसला, तिरला, बालक, चौधरीबांध, अलगडीहा समेत संवेदनशील इलाके में मार्च निकालकर बकरीद को शांति और सोहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की.फ्लैग मार्च में बगोदर बीडीओ निशा कुमारी, बगोदर सीओ मुरारी नायक, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, पुअनि अनुशेक कुमार, पुअनि अंजन कुमार, एएसआई आनंद कचछप समेत अन्य जिला बल के पुलिस जवान शामिल थे. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने लोगों से बकरीद पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. किसी भी तरह से सोशल मीडिया में कुर्बानी और भ्रामक चीजों को पोस्ट नहीं करने की भी बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है