अभियान का नेतृत्व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने किया. जांच के दौरान सड़क से गुजर रहे दोपहिया व चारपहिया वाहनों को रोककर कागजातों की सघन जांच की गई. पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और वैध दस्तावेज साथ रखने की सख्त हिदायत दी. बिना कागजात या नियमों का उल्लंघन करते पाए गए चालकों को चेतावनी दी गई. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने, चोरी व आपराधिक घटनाओं की रोकथाम तथा आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम रखने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी ऐसे जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे. अभियान में मुफस्सिल थाना के एसआई संजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है