Giridih News :बंगाल से चोरी कर ले जा रहे कार को पुलिस ने पकड़ा

Giridih News :बंगाल से बिना नंबर की चोरी कर ले जा रही कार को बुधवार की सुबह बिरनी थाना क्षेत्र के गुड्डीटांड़ में पुलिस ने पकड़ा. बंगाल पुलिस सरिया थाना प्रभारी योगेश महतो के सहयोग से कार पकड़ने में सफलता पायी. चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 11:45 PM

बंगाल पुलिस ने सरिया पुलिस के सहयोग से पकड़ा वाहन बंगाल से बिना नंबर की चोरी कर ले जा रही कार को बुधवार की सुबह बिरनी थाना क्षेत्र के गुड्डीटांड़ में पुलिस ने पकड़ा. बंगाल पुलिस सरिया थाना प्रभारी योगेश महतो के सहयोग से कार पकड़ने में सफलता पायी. चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि बंगाल से चोर कार चोरी कर भाग रहे थे. इसी बीच वाहन मालिक ने घटना की सूचना वाबंगाल पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही बंगाल वाहन में लगे जीपीएस के सहारे वाहन का पीछा करना शुरू की. चोर जैसे ही वाहन लेकर बगोदर अनुमंडल क्षेत्र में प्रवेश किया, बंगाल पुलिस ने इसकी सूचना सरिया बगोदर के एसडीपीओ धनंजय राम को दी. एसडीपीओ के निर्देश पर सरिया थाना प्रभारी व बंगाल पुलिस वाहन का पीछा करने लगी. इसी बीच कार गुड्डीटांड़ गांव में बनी नाली में जा फंसी. कार फंसने के बाद चोर उसे छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस नाली में फंसे वाहन को निकालकर सरिया थाना ले गयी. एसडीपीओ ने कहा कि वाहन को जब्त कर सरिया थाना लाया गया है. आगे की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है