Giridih News :झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक महासंघ का स्थापना दिवस मना
झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक महासंघ की 22वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को प्लस टू एसआरएसएसआर हाइस्कूल सरिया परिसर में संपन्न हुआ. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर रूपांशु व संचालन लक्ष्मी नारायण पांडेय ने किया.
मुख्य अतिथि प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष नारायण महतो, विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार शर्मा, नारायण दास, बैजनाथ मंडल, दीपक कुमार थे. उपस्थित लोगों ने शहीद साथियों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद सेवानिवृत्ति सहायक अध्यापक तथा नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. नारायण महतो ने सहायक अध्यापकों को एकजुट रहने का आह्वान किया. कहा कि झारखंड सरकार में शिक्षा की रीढ़ कहे जाने वाले पारा शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जबकि, सहायक अध्यापकों ने सुदूरवर्ती इलाकों में भी विकट परिस्थितियों में जद्दोजहद कर साक्षरता दर को आगे बढ़ने का कार्य किया. सुविधा के नाम पर सहायक अध्यापकों को झुनझुना मिला. हमारी पीड़ा उनके कानों तक पहुंचने के बाद भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
सरकार पूरी नहीं कर रही वादा
विधानसभा चुनाव के वक्त हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी कि सरकार बनते ही तीन महीने के अंदर सहायक अध्यापकों को वेतनमान या समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जायेगा. चुनाव का एक कार्यकाल पूरा हुआ. दूसरे बार पुनः हेमंत सोरेन की सरकार बनी, लेकिन साढ़े छह वर्ष बीतने के बाद सरकार अपने वादे से मुकर गयी है. धन्यवाद ज्ञापन बगोदर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर प्रसाद ने किया.
इनकी रही उपस्थिति
मौके पर बख्शी रमेश, मनोज कुमार शर्मा, दीपक कुमार, नारायण दास, बैजनाथ मंडल, प्रकाश मंडल, रविंद्र कुमार, नारायण महतो, बलराम शरण, मन्नू रविदास, स्वाति कुमारी, कंचन वर्मा, सुसनी कुमारी, तारावती कुमारी, मुन्ना मंडल, राजेंद्र ठाकुर, मधु मंडल, नारायण यादव, लक्ष्मण प्रसाद, किरण वर्मा, श्रीकांत कौशिक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
