Giridih News :पोक्सो एक्ट का आरोपी भेजा गया न्यायिक हिरासत में
Giridih News :हीरोडीह थाना पुलिस ने सोमवार को कांड सं 133/25 के नामजद अभियुक्त छोटू पासी उर्फ छोटू चौधरी, पिता शंकर पासी उर्फ शंकर चौधरी, साकिन खसलोडीह टोला लताकी, थाना देवरी, जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर लिया है.
हीरोडीह थाना पुलिस ने सोमवार को कांड सं 133/25 के नामजद अभियुक्त छोटू पासी उर्फ छोटू चौधरी, पिता शंकर पासी उर्फ शंकर चौधरी, साकिन खसलोडीह टोला लताकी, थाना देवरी, जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर लिया है. मामला धारा 65(1) एवं 04/08 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक पूछताछ एवं कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में गंभीर आरोप लगाये गये थे. थाना प्रभारी महेशचंद्र ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
