Jharkhand News: नफरत की राजनीति कर देश को मुद्दे से भटका रहे हैं पीएम मोदी, बेंगाबाद में गरजे राजद नेता तेजस्वी यादव

Jharkhand News: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने झारखंड से पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. नफरत की राजनीति करने का आरोप भी लगाया.

By Mithilesh Jha | May 17, 2024 11:24 AM

बेंगाबाद (गिरिडीह), अशोक शर्मा : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार (15 मई) को 4 जनसभाएं कीं. चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह और कोडरमा में भाजपा विरोधी गठबंधन I.N.D.I.A. के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि पीएम मोदी देश को मुद्दे से भटका रहे हैं.

तेजस्वी यादव बोले- जुमले के जाल में उलझा रहे प्रधानमंत्री मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री पर नफरत की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीएम के एजेंडे में विकास की बजाय नफरत भरी हुई है. वे कभी भी देश के मुद्दे पर बात नहीं करते. जुमले के जाल में देश की जनता को उलझा रहे हैं. पीएम मोदी अपनी सभा में एक भी उपलब्धि नहीं गिना पा रहे. कहा कि 10 साल पहले पीएम ने जनता से जो वादे किए थे, उसके बारे में भी वे बात नहीं कर रहे.

बेंगाबाद में बोले तेजस्वी- बिहार, झारखंड से किया सौतेला व्यवहार

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद के पेसराटांड़ खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कोडरमा लोकसभा में एक भी ऐसा काम नहीं हुआ, जिससे यहां की जनता की बेरोजगारी मिट सके, पलायन रुक सके, बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य का लाभ मिल सके. बिहार और झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया गया. राज्य के अधिकार का भी पैसा केंद्र सरकार ने रोककर सरकार को परेशान किया.

लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है भाजपा : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. इसके लिए 400 पार का नारा लगाया जा रहा है. देश का संविधान बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का लिखा हुआ है. किसी ऐरू-गैरू बाबा का नहीं, जिसे भाजपा खत्म कर सके. उन्होंने कहा कि किसी में इतना दम नहीं है, जो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर सके. दो गुजराती झारखंड-बिहार को डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए की झारखंडी और बिहारी किसी से डरने वाला नहीं है.

तेजस्वी यादव को सुनने के लिए उमड़ी भीड़. फोटो : प्रभात खबर.

केंद्र की नीतियों पर जमकर बरसे तेजस्वी

बिहारी लहजे में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व का सबसे बड़ा झुट्ठा पीएम है. इंडिया गठबंधन पर मंगलसूत्र छीन लेने की बात करने वाले मोदी को यह समझना चाहिए की देश के 25 करोड़ युवाओं की उम्र निकल गयी और वादे के अनुसार उन्हें नौकरी नहीं मिली. ऐसे में उनकी शादी नहीं हो पाई. जब शादी ही नहीं हुई, तो मंगलसूत्र युवा किसे पहनायेंगें.

75 साल के होने वाले हैं मोदी, मार्गदर्शक मंडल में जाना चाहिए

तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी की उम्र 75 साल होने वाली है. भाजपा के सिद्धांत के अनुसार, मार्गदशक मंडली में उन्हें शामिल होना चाहिए. लेकिन, वे 5 साल और मांग रहे हैं. कहा कि 18 साल के युवा अग्निवीर में शामिल होकर देश सेवा में जाते हैं और उन्हें 5 साल में रिटायरमेंट दे दिया जा रहा है. यह युवाओं के साथ मजाक नहीं तो और क्या है. ऊपर से मोदी खुद सत्ता में बने रहना चाहते हैं.

संकट के समय मजबूत होकर निकली कल्पना सोरेन

तेजस्वी यादव ने कहा जब-जब नारी पर संकट आई है, वह मजबूत होकर निकली है. पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने और अब झारखंड में कल्पना सोरेन कर रही हैं. लालू जी के जेल जाने के बाद बच्चों को संभालने के साथ संगठन और राज्य को राबड़ी देवी ने संभाला. यही हाल झारखंड का भी है. बेहतर काम कर रहे हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजा, लेकिन कल्पना सोरेन ने इस स्थिति में खुद को संभालते हुए मजबूती के साथ पार्टी को संभाला है. आगे बढ़ रहीं हैं.

जनता तय करेगी कलम के साथ या तलवार के साथ

राजद नेता ने कहा कि I.N.D.I.A. देश की जनता के मुद्दे की बात करता है. भाजपा नफरत फैलाकर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. I.N.D.I.A. कलम बांट रहा है, भाजपा तलवार. उन्होंने लोकसभा चुनाव में कोडरमा से विनोद सिंह और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि I.N.D.I.A. की सरकार बनने पर एक करोड युवाओं को नौकरी मिलेगी. सिंलेडर के दाम 500 रुपए होंगे. गरीब बहनों को साल में एक लाख रुपए मिलेंगे.

चंपाई सोरेन ने उपलब्धियों के आधार पर जनता से मांगा समर्थन

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा महंगाई, भ्रष्टचार, और जनहित के मुद्दे पर चुप रहती है. जुमले और झूठ की राजनीति ने देश को तबाह किया है. देश में तानाशाही सरकार के खिलाफ आक्रोश है. कहा कि झारखंड में सभी 14 सीटों पर I.N.D.I.A. के उम्मीदवार जीत रहे हैं. गांडेय विधानसभा में कल्पना सोरेन की ऐतिहासिक जीत होगी. कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा 65 पार का दे रही थी, लेकिन जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया.

हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेज दिया

झारखंड के सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन बेहतर कार्य करने लगे, गरीबों को रोटी, रोजगार , कपड़ा, पेंशन और मकान देने लगे, तो मोदी सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उन्हें परेशान किया. अंततः 4 साल बाद साजिश के तहत जेल भेज दिया. केंद्र ने पीएम आवास, मनरेगा व राज्य का अंश रोक दिया. ऐसे में राज्य सरकार ने अपने दम पर तीन कमरों का आवास गरीबों को देने का निश्चय किया. सभी को पक्का मकान देंगे. राज्य के 30 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली दे रहे हैं.

हम निजीकरण का हमेशा विरोध करेंगे : चंपाई सोरेन

उन्होंने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए 12 हजार हेक्टेयर में पाईपलाईन से सिंचाई के लिए 12 महीने पानी की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है. निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं की नौकरी पक्की की जायेगी. राज्य में ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जायेगा. निजीकरण का हमेशा विरोध करेंगे.

भाजपा और जनता के बीच हो रहा है चुनाव : कल्पना सोरेन

गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ रहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि यह चुनाव भाजपा और जनता जर्नादन के बीच का चुनाव है. अपने हक, अधिकार, मुद्दों और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. बीजेपी कभी मुद्दों की बात नहीं करती. रोजमर्रा के मुद्दे पर बात होनी चाहिए. कहा कि राज्य में सबसे लंबे समय तक भाजपा ने शासन किया. इस दौरान 11 लाख गरीबों का राशन कार्ड निरस्त किया गया, जबकि झामुमो की सरकार ने 20 लाख नये कार्ड बनाये.

केंद्र ने योजनाओं के पैसे नहीं दिए, तो शुरू की अपनी योजना

उन्होंने कहा कि केंद्र ने पीएम आवास की राशि रोकी, तो राज्य में अबुआ आवास योजना की शुरुआत हुई. पेंशन की राशि बढाकर एक हजार रुपए कर दिया गया. भाजपा ने सात हजार स्कूलों को बंद कराया, हेमंत सरकार ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस की शुरुआत की. मनरेगा का पैसा रोका, तो राज्य में बिरसा हरित ग्राम योजना, कृषि भूमि संबंधी योजनाओं को आगे बढ़ाया गया. हेमंत सोरेन ने अपने अल्पकाल में विकास की लंबी लकीर खींची है.

देश में बदलाव की लहर : विनोद सिंह

लोकसभा उम्मीदवार विनोद सिंह ने कहा कि बदलाव के साथ देश की जनता खड़ी है. भाजपा संविधान को खत्म करने पर आमादा है. मनरेगा मजूदरों की मजदूरी 400 रुपए हो, इसकी बात नहीं हो रही. देश में 400 पार का नारा भाजपा लगा रही है. भाजपा के एजेंडें में लूट, झूठ और धोखा है. बिरनी की सभा में पीएम कोडरमा लोकसभा के लिए एक भी उपलब्धि नहीं गिना पाये. अन्नपूर्णा देवी को जनता ने विधायक से केंद्रीय मंत्री के पद तक देखा, लेकिन यहां एक भी काम नहीं हुआ, जिससे जनता का भला हो सके.

बेंगाबाद की जनसभा में ये लोग थे मौजूद

कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक सुरेश पासवान, अरुण चटर्जी, संजय यादव, कृष्णमुरारी शर्मा, संजय सिंह, मो शहनवाज, नाथेश्वर ठाकुर, कर्मिला टुडू, नुनुराम किस्कू, विजय सिंह, मीना देवी, सुनील यादव, अनिल यादव, मिथलेश साव सहित गठबंधन के कई नेता उपस्थित थे. बड़ी संख्या में ग्रामीणों भी मौजूद थे. बड़ी संख्या में पुलिस बल को सुरक्षा में तैनात किया गया था.

इसे भी पढ़ें

भाजपा से बदला लेगी झारखंड की जनता, रांची में बोले राजद नेता तेजस्वी यादव

Lok Sabha Election 2024: पलामू में तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा-इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ नौजवानों को रोजगार

Next Article

Exit mobile version