Giridih News :तेलोडीह की बंद पड़ी खदान में अब नहीं जा सकेंगे लोग

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह की बंद खदान में बढ़ती भीड़ और संभावित हादसे को लेकर प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद खनन विभाग हरकत में आया. अब इस खदान के नीचे जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से पत्थरों से बंद कर दिया गया है. साथ ही खतरे की चेतावनी वाला बोर्ड भी लगा दिया गया है.

By PRADEEP KUMAR | July 31, 2025 11:49 PM

प्रभात खबर इंपैक्ट

नीचे जाने वाला रास्ता बंद, चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया

पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह की बंद खदान में बढ़ती भीड़ और संभावित हादसे को लेकर प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद खनन विभाग हरकत में आया. अब इस खदान के नीचे जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से पत्थरों से बंद कर दिया गया है. साथ ही खतरे की चेतावनी वाला बोर्ड भी लगा दिया गया है. 30 जुलाई को प्रभात खबर ने बंद खदान में पानी भरने से झील सा नजारा, हो सकता है खतरा शीर्षक से विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसमें गहरी खदान बारिश के पानी से भरकर कृत्रिम झील में तब्दील होने की जानकारी दी गयी थी. इस स्थल पर लगातार युवाओं के लिए सेल्फी लेने और नहाने पहुंचने लगे थे. सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार सिंह ने तत्काल खदान में जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद करवाया. चेतावनी बोर्ड भी लगाते हुए यह लिखा गया है कि यह क्षेत्र असुरक्षित है और यहां जाना जानलेवा हो सकता है. डीएमओ ने बताया कि जानकारी मिली कि लोग जान की परवाह किये बिना खदान के भीतर जा रहे हैं, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए रास्ता बंद करवा दिया है. चेतावनी की अनदेखी करते हैं तो सुरक्षा के अन्य कड़े उपाय किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है